कानपुर नगर, बुधवार को लघु उधोग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कानपुर पहुंचे। यहां वह उधोग निदेशालय पहुंचे जहां उन्होने औधोगिक विकास से जडी योजनाओं की समीक्षा करते हए कहा कि उधोगो को बढाने के लिए लगातार कार्य किये जायेगे तथा काम न करने वालो को बखास्त किया जायेगा। उधोग निदेशालय में समीक्षा बैठक के दौरान लध उधोग मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत लधु उधोगो का विकास किया जायेगा साथ ही इस काम को तेजी के साथ कराया जायेगा और जो भी काम नही करेगा उसे बर्खास्त किया जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि लघ उधोगो को विकास कैसे हो. किस प्रकार से उन्हे बढाया जाये. इसपर विशेष ध्यान दिया जायेगाउन्होने कहा कि वर्तमान में बहत से ऐसे उधोग है तो मंदी की मार झेल रहे है. उन उधोगो के लिए जो भी अच्छे से अच्छा होगा वह किया जायेगासमीक्षा बैठक में औधोगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए ग्राम समाज की भूमि पुनर्ग्रहण व एक जिला उत्पाद जैसी योजनाओं पर भी चर्चा की गयी.
लधु उधोगो पर विशेष रूप से दिया जायेगा ध्यान- सिद्धार्थ नाथ